सितारगंज से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी ……

हत्या के मामले में आजीवन कारावास की काट रहा था सजा

यूके न्यूज़ एजेंसी

सितारगंज। जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी हुआ फरार। खेतों में काम करते समय बंदीरक्षको को चकमा दे कर निकल भागा।
सितारगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा 55 वर्षीय आरोपी जरनैल सिंह पुत्र बंजारा सिंह निवासी बिचई थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर सुबह अपनी टुकड़ी के साथ खेतो में काम करने गया। वह काम करते समय सुरक्षा में तैनात बंदीरक्षकों को चकमा देकर भाग गया है। जेल अधीक्षक अनुराग मालिक ने जानकारी दी है की कैदी ने सफेद कुर्ता पायजामा व सर में सफेद काली चेकदार पगड़ी पहनी है और बंदी के फरार होने पर तत्काल सम्पूर्ण सितारगंज क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र के सभी बॉर्डर को सील करते हुए चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही निकटवर्ती बॉर्डर थानों को तथा कंट्रोल रूम को इस सूचना से अवगत कराया गया है। घटनास्थल के आसपास घना जंगल है जिस कारण बंदी जंगलों में होते हुए आसानी से फरार हो गया। विभाग ने इसे संबंधित सूचना व अभियुक्त के फोटो को वन विभाग के सभी रेंज किशनपुर, बाराकोली, रंसाली के वन क्षेत्राधिकारी व अन्य कर्मियों को भी शेयर किया है। जंगल में सघन कांबिंग अभियान जारी है। इसके अलावा बंदी की फोटो को सभी सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *