यूके न्यूज़ एजेंसी
यहां किसी प्रकार के वाहन और ठेलियों आदि का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इसके अलावा परेड होने तक शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। यातायात पुलिस ने रविवार को प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने स्थानीय लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है ताकि यातायात बाधित न हो।वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चौक और पैसिफिक होते हुए रोजगार तिराहे से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे।पैसिफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी और पासधारकों के वाहन डूंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे, इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पासधारक व अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किए जाएंगे।