यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। चौकी लकी बाग पुलिस में एक छात्र चोर को गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से नगदी सहित दो फॉर्च्यून टीन वह लैपटॉप बरामद किया । चौकी प्रभारी प्रवीन पुंडीर ने बताया कि वादी अमित गर्ग पुत्र अनिल गर्ग निवासी 7 आढत बाजार देहरादून ने चौकी पर आकर तहरीर देकर बताया था कि मेरी आढत बाजार स्थित दुकान का ताला तोडकर किसी अज्ञात ने सोलह हजार रुपये चुरा लिए है एवम वादी मुकुल कुमार ,श्याम लाल आढत बाजार देहरादून ने भी चौकी पर आकर तहरीर दी कि रात के समय किसी अज्ञात चोर ने आढत बाजार में स्थित मेरी दुकान का ताला तोड़कर एक डेल कम्पनी का लैपटॉप व फॉर्च्यून तेल के दो टिन चुरा लिये हैं।तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओ मैं मुकदमा दर्ज किया गया एवम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से चेक किया गया। फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिया पुलिस ने मुखबिर तंत्र से अज्ञात चोर की पहचान कराई गई पहचान होने अभियुक्त को नवादा जोगीवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया, अभियुक्त की निशानदेही से चोरी किया गया समान पुलिस ने बरामद किया। अभियुक्त की पहचान समर कुरैशी 23 पुत्र स्व0 नौशाद कुरैशी निवासी नवादा,जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी जिला देहरादून के रूप मे हुई। अभियुक्त पहले भी अन्य मामलों मैं जेल जा चुका है।