खबरदार चंडीगढ़ की शराब पर डिफेंस का लेबल लगाकर बेच रहे तस्कर…..

रायपुर पुलिस ने तस्करी करने वालो का किया भंडाफोड़

यूके न्यूज़ एजेंसी

देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने डिफेंस के नाम का फर्जी स्टीकर लगाकर चण्डीगढ शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही विभिन्न ब्रांड की 28 पेटियां,डिफेंस के फर्ज़ी लेबल आरोपियों से बरामद किए। एसपी क्राइम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रायपुर पुलिस को अपने सूचना तंत्र से जानकारी मिल रही थी कि देहरादून में चण्डीगढ व अन्य राज्यों से शराब लाकर बेचने वाला एक गिरोह सक्रिय है जो अन्य राज्यों से शराब तस्करी कर देहरादून लाकर उसमें डिफेंस के नाम का स्टीकर का लेवल लगाकर रिटायर्ड आर्मी के जवानों को बेच रहे है । जिसमें रिटायर्ड आर्मी के जवान भी शामिल है जो आम जनता को डिफेंस की शराब बताकर महंगे दामों में बेच रहे है । जल्द ही गिरोह एक खेप लेकर रायपुर क्षेत्र मे आने वाले है रायपुर पुलिस ने थाने स्तर पर पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछा दूसरी टीम को संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के लिए अभियान शुरू किया चेंकिंग के दौरान दिया पुलिस टीम ने खंलगा पुल के पास से स्कूटी संख्या यू0के0-07-एफए-9382 टीवीएस ज्यूपिटर को रोका चालक व पीछे बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर स्कूटी को भगाने का प्रयास करने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से पांच पेटी (60 बोतल) अंग्रेजी शराब मार्का मैक्डावल्स नं0-01, क्लासिक ब्लेंड व्हिस्की ओरिजिनल बरामद हुई शराब की बोतलों पर डिफेंस के फर्जी स्टीकर के लेवल लगा हुआ था एवम स्कूटी की डिग्गी से डिफेंस के फर्जी स्टीकर के 32 लेवल बरामद हुए । थाने लाकर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनका पांच लोगों का गिरोह है हम लोग चण्डीगढ से अवैध शराब लेकर देहरादून लाते है । हमने शराब को रखने के लिये एकता एन्क्लेव पित्थुवाला देहरादून में एक गोदाम बनाया हुआ है जहां शराब रखते है शराब को हम रिटायर्ड आर्मी के व्यक्तियों व पहाडी क्षेत्रों में बेचते है और बालावाला क्षेत्र में एक रिटायर्ड आर्मी के जवान को शराब बेची है अभियुक्तो की निशानदेही पर एकता एन्क्लेव पित्थुवाला गोदाम से विभिन्न ब्रान्ड के 21 पेटियां अग्रेजी शराब बरामद की गयी शराब की बोतलों पर डिफेंस के फर्जी स्टीकर के लेवल लगा हुआ था गोदाम से फर्जी डिफेंस के 390 स्टीकर भी बरामद हुए पूछताछ मैं अभियुक्तो ने बताया कि चण्डीगढ की शराब की बोतलों पर फर्जी स्टीकर का लेवल गोदाम में लगाकर सप्लाई करते है । व बालावाला क्षेत्र का रहने वाला रिटायर्ड आर्मी का जवान जितेंद्र शराब को बेचता है पुलिस ने जितेन्द्र सिंह रावत रिटायर्ड आर्मी जवान को बालावाला से गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 02 पेटी अंग्रेजी शराब डिफेंस की फर्जी स्टीकर का लेवल लगी हुई बरामद हुई ।
पूछताछ में अभियुक्तो बताया कि हमने भरतू चौक बालावाला में किराये का मकान ले रखा है । हमारा साथी प्रवीण पहले सीएसडी कैन्टीन आराघर पर काम करता था। जहाँ उसकी मुलाकात एक अन्य व्यक्ति से हुई थी । जो उस समय सीएसडी कैन्टीन आराघर में हेड था । जिसके साथ मिलकर ही हम लोगों ने बाहरी राज्यों से शराब लाकर उसमें डिफेंस का फर्जी स्टीकर का लेवल लगाकर लोगों को बेचने की योजना बनायी थी। हम पांच लोगों का गिरोह है हम लोग मिलकर चण्डीगढ़, हरियाणा एंव दिल्ली से सस्ती दारु लाकर उत्तराखण्ड में बेचने का काम करते है। सीएसडी कैन्टीन हैड हमें डिफेंस का फर्जी स्टीकर उपलब्ध करवाते है। हमने एकता एन्क्लेव पित्थुवाला देहरादून में एक किराये का मकान में गोदाम बना रखा है। जहां हम शराब को बाहरी राज्यों से लाकर रखते है। गोदाम में शराब की बोतलो के ऊपर फर्जी लेबल फोर डेफेन्स पर्सनल ओनली फोर डिफेन्स सर्विसेज ओनली कैन्टीन सर्विसेज का लेबल चिपकाते है। जिसके बाद हम पांचो मिलकर उक्त शराब को रिटायर्ड आर्मी के जवानों व सीएसडी कैन्टीन में शराब लेने आये रिटायर्ड आर्मी के जवानों व पहाडी क्षेत्रों में बेचा करते है । अभियुक्तो की पहचान
प्रवीण कुमार ठाकुर पुत्र श्री ओमप्रकाश निवासी: हाल भरतु चौक दौनाली चौक के पास बालावाला थाना रायपुर देहरादून
2-अश्विनी कुमार उर्फ चिक्कू पुत्र श्रवण कुमार निवासी हाल भरतू चौक दौनाली चौक के पास बालावाला थाना रायपुर देहरादून
जितेन्द्र सिह रावत पुत्र गोविन्द सिंह रावत निवासी ओम जनरल स्टोर निकट भरतू पुलिया के रूप में हुई अभियुक्तो से 28 पेटी शराब (डिफेंस के फर्जी स्टीकर के लेवल लगे हुए) चैकिंग के दौरान बरामद मैक्डावल्स नं0 -01 अंग्रेजी शराब 05 पेटी
एकता एन्क्लेव पित्थुवाला देहरादून गोदाम से बरामद ब्लू स्ट्रोक की 08 पेटी, रायल स्टैग की 6 पेटी व मैक्डावल्स नं0-01 की 07 पेटी
बालावाला से बरामद मैक्डावल्स नं0-01 की 02 पेटी
डिफेंस के फर्जी स्टीकर मैक्डावल्स नं0-100, रॉयल स्टैग-283, आफिसर च्वाइस-39 बरामद हुई अभियुक्तो के खिलाफ संबंधित धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया व फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *