यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेश द्वारा भूमि की धोखाधड़ी करने वाले भूमाफियाओं, नौकरी लगवाने के लिए जलसाज़ों, नकल माफिया फर्जी डिग्री शैक्षिक प्रमाण पत्र विदेश भेजने, फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी, किट्टी चिटफंड, रंगदारी मांगने व हत्या डकैती लूट जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस गुंडा एक्ट एवम ज़िला बदर व गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही कर रही है थाना प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र मे आपराधिक घटनाओं मैं लिप्त एक अभियुक्त नीरज धामा 36 पुत्र रमेश निवासी अंबीवाला थाना वसंत विहार देहरादून के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है अभियुक्त नीरज अपने आपको फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था जिसके खिलाफ न्यायालय मैं चेक बाउंस के मामले भी लंबित है अभियुक्त नीरज के खिलाफ थाने स्तर पर भी कई शिकायतें है।