एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि जल्द इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।एसडीएम नंदन कुमार ने बताया, नगर पालिका द्वारा 87 टेंडर लगाए गए थे, लेकिन बिना टेंडर खुले ही कुछ कार्य शुरू कर दिए गए। इसकी शिकायत मिलने के बाद सयी कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ काम में अनियमितता मिली है। मौके पर जो कार्य हुए हैं उनका एस्टीमेट से मिलान किया जा रहा है। जल्द जांच पूरी कर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। इस दौरान लोनिवि के अपर सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।
पालिका ईओ राजेश नैथानी ने बताया कि जून में विकास कार्यों के लिए टेंडर लगाए गए थे। जुलाई में टेंडर खुलने थे, लेकिन शिकायतें मिलने के बाद टेंडर नही खोले गए। जो भी टेंडर लगे हैं वो सभी विकास कार्य शहर की आवश्यकता है। पालिका हर जांच के लिए तैयार है।