हिंसा में दो होमगार्ड समेत तीन की मौत, भीड़ ने 80 से अधिक गाड़ियां फूंकीं; राज्य में अलर्ट

हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल 84 कोस शोभायात्रा पर पथराव और फायरिंग के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पत्थरबाजी, गोलीबारी और आगजनी में दो होम गार्ड के जवानों की मौत हो गई है। गुरुग्राम में भी धार्मिक स्थल पर हमला हुआ है, इसमें एक की मौत हो गई है। नूंह हिंसा में डीएसपी समेत 12 पुलिस कर्मचारी घायल हैं। इसके अलावा 20 से अधिक आम लोग घायल हैं। इंटरनेट सेवा को बुधवार तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं।

नूंह घटना पर DC प्रशांत पवार ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, कर्फ्यू लगा हुआ है, अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां आज जिले में तैनात हैं। राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी यहां मौजूद हैं। हमने जिले को सब-सेक्टर में विभाजित किया है। पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीमें बनाई हैं ताकि हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति कायम कर सकें।

हरियाणा के नूंह में कल दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई। नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया है। पहले दोनों की अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार कॉमन ग्राउंड तैयार होते ही आज शाम कॉमन बैठक होगी।

नूंह में हिंसा के दौरान गोली लगने से घायल हुए पानीपत के युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं नूंह में फंसे पानीपत के 99 लोग सुरक्षित पानीपत पहुंच गए है। वह डरे सहमे हुए है। फिलहाल वह इतना बता रहे है कि बहुत खरतनाक मंजर था, जिसकाे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकते। वहीं इस उपद्रव के बाद पानीपत पुलिस भी अलर्ट हो गई। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने सभी थाना प्रभारियों में क्षेत्र गश्त करने और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उससे पूछताछ करने के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *