जैन मिलन माजरा देहरादून द्वारा किया गया हरियाली तीज का आयोजन

 देहरादून। मिलन माजरा, देहरादून द्वारा दिनांक 26.07.2025 को हरियाली तीज का आयोजन किया गया । बैठक वीर अतुल जैन,108 के सौजन्य से आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीर अजय जैन ने सभी का स्वागत किया व हरियाली तीज की बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन उपमंत्री वीर अमित जैन ने किया । सर्वप्रथम नमोकार महामन्त्र का पाठ व महावीर प्रार्थना की गई । तीर्थंकरों के कल्याणकों की जानकारी एवम वीरों के जन्मदिवस व विवाह वर्षगांठ पर बधाई दी गई । बच्चों ने बहुत ही सुंदर गीत, कविता, भजन व डांस आदि प्रस्तुत किए । कार्यक्रम संयोजिका वीरांगना मीनू जैन व दिव्या जैन ने हरियाली तीज के आकर्षक एवं मनोरंजक खेल करवाए । वीरांगनाओं ने ढोल की थाप पर सुंदर नृत्य व गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया । वीरांगनाओं के गेम का पुरुस्कार वीरां श्वेता जैन व मधु जैन ने जीता । वीरों मैं वीर रचित जैन विजेता रहे वीरांगना रमा जैन तीज सास, शिखा जैन तीज मयूरी व प्राची जैन तीज क्वीन बनी । सभी को तीज मुकुट व पटका पहनाकर स्वागत किया । सभी वीरांगनाओं को सुहाग पिटारी शाखा उपाध्यक्ष वीर अजय जैन व वीरांगना रूबी जैन की और से प्रदान की गई ।
कार्यक्रम मैं भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सुरेश जैन , राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर संजीव जैन , वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर राजीव जैन, क्षेत्रीय मंत्री वीर डॉ संजय जैन, केंद्रीय संयोजिका वीरां गीतिका जैन के अलावा काफ़ी संख्या मैं वीर, वीरांगनाओं और बच्चों ने भाग लिया
अंत मे सभी ने वीर अतुल जी की ओर से आयोजित चटपटी चाट व भोजन का आनंद लिया ।

अजय जैन, अध्यक्ष
प्रदीप जैन, मंत्री
जैन मिलन माजरा देहरादून