चारधाम यात्रा के शुरुआती चरण में उमड़ रही भीड़ के बावजूद राज्य की धामी सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ हर चुनौती से पार पाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर डटी है। सीएम धामी बीते रोज चुनावी दौरे को लेकर हरियाणा में थे। लेकिन वे बगैर देर किए एकाएक इस दौरे को बीच में छोड़ देहरादून पहुंचे और उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का नतीजा यह रहा कि 24 घंटे बीतने से पहले ही अब यात्रा सुगम व सुचारू रूप से चल रही है। सीएम के कई आला अधिकारी पहले से चारधाम यात्रा मार्गों पर डटे हुए हैं। इस बीच, शुक्रवार सुबह उन्होंने फिर सचिवालय में अपने अधिकारियों के साथ बैठक की और सीधा ग्राउंड जीरो पर जायजा लेने के लिए बड़कोट रवाना हो गए। चार धामों के 10 मई व 12 मई को कपाट खुलने के बाद से इस बार यात्रियों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है। गौरतलब है कि पिछले साल जब कपाट यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे तो कुल 6 हजार 838 श्रद्धालु आए थे जबकि इस साल कपाट खुलने वाले दिन 12 हजार 193 यात्री पहुंचे थे। इसी तरह केदारनाथ धाम में पिछले साल कपाट खुलने पर 18 हजार 335 श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं इस साल लगभग 75 प्रतिशत ज्यादा लगभग 29 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे।