देहरादून। दून नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला फूूटपाथों पर रखे सामान को कब्जे में लिया। जिससे दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी। बुधवार प्रातः नगर निगम प्रशासन ने पुलिस के साथ शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया। नगर निगम ने घंटाघर चौक से अभियान की शुरूआत की। निगम की टीम को देख दुकानदारों में हडकम्प मच गया और उन्होंने आनन फानन में दुकानों के बाहर रखा सामान समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान निगम की टीम ने कई स्थानों से फुटपाथ पर रखा सामान कब्जे में ले लिया। अभियान घंटाघर चौक से पल्टन बाजार से होते हुए धामावाला बाजार पहुंचा। इस दौरान निगम की टीम को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पडा। निगम की टीम के पहुंचने से पहले ही दुकानदारों ने फुटपाथ पर रखा सामान हटाना शुरू कर दिया था। इसके बावजूद कई स्थानों से निगम की टीम ने सामान को कब्जे में लिया इस दौरान पल्टन बाजार में चलने वाली ठेली वाले भी आसपास की गलियों में भाग गये और निगम की टीम के जाते ही फिर बाजार में आ गये। इस दौरान निगम की टीम व ठेली वालों में आंख मिचौली का खेल चलता रहा।