देहरादून। इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी को लेकर सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अपनी तैयारियों को मुकम्मल करें। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश भर में 11 मई से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही वर्तमान समय में पर्वतीय क्षेत्रों पर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चमोली में हल्की बारिश की संभावना है।