औली और हर्षिल में भी बढ़ी पर्यटकों की भीड़
देहरादून। थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ जुट चुकी है। 5 दिन पहले ही नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे स्थलों पर होटल और होम स्टे पैक हो चुके हैं। कई जगह सैलानियों की भारी तादाद के कारण जाम की स्थिति भी नजर आ रही है। बताया जा रहा है हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला में जाम के कारण पर्यटक अब उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तरफ रुख कर रहे हैं।
उत्तराखंड में सबसे अधिक पर्यटक नए साल के जश्न के लिए नैनीताल, मसूरी और धनौल्टी के साथ-साथ पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के कई छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं। पहाड़ों में बर्फबारी से उत्तराखंड का मौसम भी बेहद ठंडा हो चुका है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि नए साल के मौके पर कई इलाकों में पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद भी मिल सकेगा। ये कहना गलत भी नहीं है कि नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की पहली पसंद नैनीताल भी बन रहा है। नैनीताल में नए साल का जश्न मनाने के लिए हर साल पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।नैनीताल में रुकने की बात की जाए तो 3 हजार से 25 हजार का तक का होटल में कमरा मिल सकता है। नैनीताल के होटल कारोबारी कमल जगाती बताते हैं कि नैनीताल में 570 होटल$ होम स्टे हैं। जिसमें 15 हजार से अधिक पर्यटक रुक सकते हैं। नए साल के लिए अभी से 70 फीसदी होटल और होम स्टे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। होटल कारोबारी ने अपने होटल और दूसरे व्यवसाय को मौजूद भीड़ के तहत अपग्रेड भी किया है। इस बार नए साल के मौके पर नैनीताल और आसपास के क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बहुत कुछ नया देखने के लिए मिलेगा। कमल बताते हैं कि होटल में लाइव सिंगिंग पार्टी और रंगारंग कई तरह के कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किए हैं। नैनीताल प्रशासन भी चाहता है कि नैनीताल में पर्यटक शांति और खुशनुमा माहौल में नए साल का आगाज करे।