विश्व विकलांग दिवस पर पटवाल को राज्य सरकार ने पुरस्कृत किया

देहरादून। रविवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड ,द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान दिव्यंका के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले सेवायोजक अधिकारी के रूप में( पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी एवं बीसीसीआई लेवलए कोच )गिरीश सिंह पटवाल को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं विधायकश्री खजान दास जी एवं श्री सरिता कपूर जी एवं अन्य विशिष्ट व्यक्ति मौजूद रहे जिनके द्वारा गिरीश पटवाल को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें( संस्था देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी) एवं एवं इसके तत्वाधान में (दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड) के संस्थापक ,गिरीश सिंह पटवाल द्वारा पिछले 15 वर्षों से किए जा रहे किया दिव्यांग जनों एवं दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्थान एवं विकास हेतु लगातार निशुल्क प्रशिक्षण देने का भी काम किया जा रहा है एवं उनका खेलों के समान बनाने के रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है एवं उनको राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा जा रहा है खेलों में एवं पैरा ओलंपिक स्पेशल ओलंपिक के लिए भी खिलाड़ी तैयार किया जा रहे हैं इनके द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है इसमें पूरे देश के कई राज्य देहरादून में आकर प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *