मानव तस्करी रोकने के लिए जनप्रतिनिधि बढ़ाएं सक्रियता
रुद्रप्रयाग। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गुरुवार को पुलिस, महिला एवं बाल विकास समेत अन्य विभागों के साथ संवाद कर जनपद में मानव तस्करी, बाल मजदूरी समेत अन्य संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने तमाम अधिकारियों को मानव तस्करी समेत महिलाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि पंचायत से लेकर पालिका स्तर के जनप्रतिनिधि जिनका जनता से सीधा संपर्क एवं रिश्ता होता है, उन्हें ऐसे मामलों में सक्रियता दिखाने की जरूरत है। कुसुम कंडवाल ने देश व दूसरे राज्यों की सीमा और सीमांत क्षेत्रों को मानव तस्करी के लिहाज से अति संवेदनशील बताया। साथ ही पुलिस और संबंधित विभागों को सक्रियता बढ़ाने को कहा।इस दौरान उन्होंने अब तक जिले में मानव तस्करी, बाल श्रम आदि मामलों में पंजीकृत शिकायतों एवं उनके समाधान की समीक्षा भी की।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि मानव तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि जनप्रतिनिधियों का जनता से सीधा संपर्क होता है और प्रत्येक वार्ड सदस्य को क्षेत्र की पूरी जानकारी होती है। इसलिए उन्हें आगे आना चाहिए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को क्षेत्र में देखे जाने पर पुलिस को सूचना करना चाहिए। कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक बार में जागरूक किया जा सकता है। जिससे मानव तस्करी, बाल मजदूरी समेत अन्य कृत्यों पर रोक लग सके।