आउटसोर्सिंग पर्यावरण मित्रों ने लौटाए सम्मान पत्र

मुख्यमंत्री के नाम पर्यावरण मित्रों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

काशीपुर। नगर निगम के आउटसोर्सिंग पर्यावरण मित्रों ने निगम परिसर में एकत्रित होकर नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गांधी जयंती के दिन लगभग 50 से अधिक आउटसोर्सिंग पर्यावरण मित्रों को दिए गए सम्मान पत्र आउटसोर्सिंग पर्यावरण कर्मचारियों ने रोष व्यक्त करते हुए वापस कर दिए और मुख्यमंत्री के नाम नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को आउटसोर्सिंग पर्यावरण मित्रों ने प्रदर्शन कर व रोष व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 18 महीने पहले मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 21 अप्रैल 2022 को पर्यावरण मित्रों को 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिए जाने का शासनादेश जारी किया था। कहा कि घोषणा के अनुसार 13600 की बजाए 8300 उनके खातों में डाले जा रहे हैं। जबकि देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ आउटसोर्सिंग पर्यावरण मित्रों को 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिए जाने की मांग कर रहा है। कहा कि नगर निगम प्रशासन कर्मचारियों को गुमराह करने का कार्य कर लगभग डेढ़ वर्ष से उनके मानदेय छीन रहा है। आउटसोर्सिंग पर्यावरण कर्मचारियों का कहना है कि 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन भारत सरकार एवं प्रदेश की सरकार द्वारा पर्यावरण मित्रों को देश की सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सम्मानित किए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर नगर निगम की ओर से भी लगभग 50 से अधिक आउटसोर्सिंग पर्यावरण मित्रों को महापौर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर उनके उत्कृष्ट कार्य के सराहना की गई थी। लेकिन उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर के अध्यक्ष सुमित सौदा और महासचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग के समस्त पर्यावरण मित्रों ने आक्रोशित होते हुए महापौर के कक्ष में घुसकर उन्हें उनके दिए द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र को उनकी टेबल पर रख दिया और कहा कि इस सम्मान से ना तो हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है ना अच्छा भोजन मिल सकता है और नहीं उनका अच्छा भविष्य बन सकता है, इसलिए इस सम्मान को आप ही रखिए। बाद में उन्होंने नगर आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव जितेंद्र देवांतक, विपिन, चंद्रभान, रजनी, अमित, महेंद्र, सुमित सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *