गुंडई दिखाने वालों का दून पुलिस ने उतारा खुमार

फायरिंग कर युवक को घायल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। थाना कोतवाली क्षेत्र के त्यागी रोड पर मामूली विवाद में फायरिंग कर युवक को घायल करने वाले तीन आरोपियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार देर रात्रि समय करीब 2 बजे थाना कोतवाली को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि त्यागी रोड पर कुछ लोगो के बीच हुए विवाद में फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना पर थाना कोतवाली से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आकाश नाम का एक युवक अपने भाई शिवम व अपने दोस्त के साथ अपनी मोटर साइकिल से रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की ओर जा रहा था तभी कमल होटल के पास कार सवार तीन व्यक्तियों ने उन्हें रूकने का इशारा करते हुए किसी रेस्टोरेंट के संबंध में जानकारी मांगी। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया तथा कार सवार तीन व्यक्तियो में से एक ने अपनी रिवाल्वर निकालकर आकाश व उसके साथियों पर फायर कर दिया, जिसमें आकाश के भाई शिवम के पैर पर गोली लग गई, जिसे तत्काल उपचार के लिए दून अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में आकाश की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया तथा आरोपियों की धरपकड के लिए टीमें बनाकर घटनास्थल के आस-पास के लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तो घटना में होंडा एस क्रास कार एचआर78बी-9700 का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम की ओर से कार की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों रजत जयसवाल, चिराग कुमार निवासी फरीदाबाद, हरियाणा तथा देवेन्द्र सिंह निवासी महेंद्र नगर थाना गांधी पार्क, अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल निवासी फरीदाबाद, हरियाणा को रेलवे स्टेशन के निकट एक बारात घर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर 1 जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि त्यागी रोड में कुछ युवकों से उनका रेस्ट्रोरेंट का पता पूछने पर विवाद हो गया था, जिस पर रजत जयसवाल ने आवेश में आकर उन पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। आरोपी रजत जयसवाल फरीदाबाद कोर्ट में वकील है, जिसका सहस्त्रधारा रोड में भी एक फ्लैट है तथा वह अपने साले की शादी के प्री-वैडिंग शूट के लिये देहरादून आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *