नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया अभियान
देहरादून। नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम द्वारा माॅल/टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है नगर आयुक्त स्वयं भी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ डेंगू पनपने के स्त्रोतों की जांच कर रहे हैं।
आज भी नगर निगम की टीम द्वारा शहर में स्कूलों, निर्माणाधीन बिल्डिगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू के पनपने के स्त्रातों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया। नगर निगम की टीम ने निरीक्षण करते हुए पाया कि कन्सट्रक्शन की साइटों के साथ-साथ स्कूलों में भी डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं। जिस पर स्कूल प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों, व्यवसायकि प्रतिष्ठानों के स्वामियों को सख्त हिदायत दी गयी तथा डेंगू लार्वा नष्ट करते हुए अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
नगर निगम की ओर से कुल 18 वार्डो में सघन फाॅगिंग की गई जिनमें वार्ड न0-50 राजीव नगर, वार्ड न0-82 दीपनगर, वार्ड न0-83 केदारपुरम, वार्ड न0-86 सेवला कला, वार्ड न0-87 पित्थुवाला, वार्ड न0-78 टर्नर रोड, वार्ड न0-90 मोहब्बेवाला, वार्ड न0-91 चन्द्रबनी, वार्ड न0-75 लोहियानगर, वार्ड न0-20 रेसकोर्स उत्तर, वार्ड न0-81 रेसकोर्स दक्षिण,वार्ड न0-63 लाडपुर, वार्ड न0-98 बालावाला, वार्ड न0-54 अजबपुर, वार्ड न0-58 डिफेन्स कलोनी, वार्ड न0-30 कौलागढ, वार्ड न0-32 बल्लूपुर, वार्ड न0-34 गोविन्दगढ में फोगिंग की गयी।
इसके साथ ही वार्ड न0-36 विजय पार्क, वार्ड न0-52 सरस्वती विहार, वार्ड न0-41 इन्द्रापुरम, वार्ड न0-49 भगत सिंह कालोनी, वार्ड न0-28 डालनवाला, वार्ड न0-6 दून विहार, वार्ड न0-53 माता मन्दिर रोड, वार्ड न0-51 वाणी विहार, वार्ड न0-42 कांवली, वार्ड न0-40 सीमाद्वार में डेंगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।