कौलागढ़ के पास सड़क पर आ गई आपदा !

पार्षद, विधायक लापता, सुध लेने की नहीं है फुर्सत

देहरादून। घंटाघर से कौलागढ़, बाजावाला, मसंदावाला, जामुन वाला, फुलसनी, पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी, सेलाकुई, भाउवाला, चकराता और हिमाचल जाने वालों के लिए बहुत ज्यादा मुश्किले पैदा हो गई है क्योंकि इनको जोड़ने वाला संपर्क मार्ग कौलागढ़ के पास दो माह से टूटा पड़ा है। कौलागढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से यहां पर लगातार भूस्खलन हो रहा था जिससे सड़क का अधिकतर हिस्सा टूट गया है। सड़क बिल्कुल भी चलने लायक़ नहीं जिससे जनता को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। लेकिन पार्षद और विधायक न जाने कहां लापता हैं, रिजर्व फॉरेस्ट का क्षेत्र होने के कारण यहां पर केवल आठ फीट ही सड़क बनाने की अनुमति थी। सड़क के नीचे गहरी खाई है लेकिन न पार्षद और विधायक ने दो माह बीत जाने के बाद भी इसकी सुध लेने की ज़रूरत तक नही समझ रहे हैं। इसी सड़क के नीचे से सीवर लाइन भी डाली गई है। बारिश में सड़क बहने से सीवर लाइन के पाइप भी इधर उधर बिखर गए हैं सड़क बिल्कुल खत्म हो गई है। यहां पर कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है लेकिन पार्षद, विधायक को इससे कोई सरोकार नही है। यहां ये भी बता दें कि घंटाघर की तरफ से प्रेमनगर से आगे पौंधा, पैट्रोलियम युनिवर्सिटी, डुगां, भाउवाला, सेलाकुई, विकास नगर, पांवटा साहिब, डाकपत्थर, कालसी यहां तक कि हिमाचल, शिमला जाने वाले इसी मार्ग से होकर गुज़रते हैं लेकिन जिम्मेदारों को इस बात की कोई परवाह नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *