जब्त होगी नशा तस्कर सद्दाम की लाखों की संपत्ति

यूके न्यूज एजेंसी

पुलिस की लगातार ठोस पैरवी से अधिकृत विभाग ने जारी किए आदेश

हरिद्वार। नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने अवैध कारोबार से बनायी गयी उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए थाना पथरी अंतर्गत ग्राम कासमपुर सद्दाम उर्फ गुल्लु की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया थाना पुलिस ने शुरू कर दी है। सद्दाम को बीती 6 मई को थाना पथरी पुलिस टीम ने 266 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बरामद की गई स्मैक वाणिज्यिक मात्रा के अंतर्गत आती है। इसलिए सद्दाम के खिलाफ धारा 68 (1) (2) एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत फाइनेंशियल विवेचना शुरू की गयी। सद्दाम की संपत्ति का पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियंता से मूल्यांकन कराया गया। मूल्यांकन में संपत्ति की कीमत 34,58,840 रूपए आंकी गयी। जांच में सद्दाम का कोई अन्य व्यवसाय या आय का अन्य कोई स्रोत नहीं मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया। पुलिस की लगातार ठोस पैरवी व अथक प्रयास के फलस्वरूप इस कार्य के लिए दिल्ली स्थित अधिकृत विभाग, सक्षम प्राधिकारी की ओर से सद्दाम उर्फ गुल्लू की लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश पारित किए गए। उन्होंने बताया कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद से नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए इस कारोबार में लिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *