यूके न्यूज एजेंसी
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने शुक्रवार को आईटीडीए में स्थापित डेंगू कंट्रोलरूम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा संबंधितों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने फॉगिंग कार्यों एवं सर्विलांस कार्यों को बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू के बढते मामलों से निपटने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने एवं जनमानस की किसी भी शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी की ओर से डेंगू के बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान एवं गतिविधियों का नियमित मॉनिटिरिंग किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया है कि डेंगू से संबंधित किसी भी शिकायत पर 18001802525 पर कॉल कर सकते है। शुक्रवार को कॉलर शोभा की ओर से हॉस्पिटल में बेड की आवश्यकता का कॉल डीआईसीसीसी (देहरादून इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में में प्राप्त हुई। टीम की ओर से तुरंत कार्यवाही करते हुए बेड की उपलब्धता कि जांच कि गई। दून हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता पायी गई, मरीज को तुरंत बेड उपलब्ध करवाया गया। डीआईसीसीसी में डोनर्स की लिस्ट तैयार की गई। डीआईसीसीसी से चिकित्सक की ओर से डोनर्स को कॉल कर काउंसलिंग की गई, जिसके परिणाम स्वरूप प्लेटलेट्स की जरूरत होने पर अलग-अलग ब्लड ग्रुप के 25 लोगों को डोनर्स उपलब्ध करवाए गए। शुक्रवार को 7 बजे तक 100 शिकायतें प्राप्त हो चुकीं है। गुरूवार से शुक्रवार 7 तक 147 शिकायतें आ चुकी है। शिकायतों में अधिकतर शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है, जैसे शिकायत प्राप्त हो रही हैं उनका निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी सोनिका की ओर से डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों कों त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।