शराब चंडीगढ़ से देहरादून ले जाई जा रही थी। परिचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यूके न्यूज़ एजेंसी
जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि उत्तराखंड रोडवेज की बस में तस्करी की शराब लाई जा रही है। उन्होंने आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, रवि विद्यार्थी, सिपाही जुनैद के साथ सरसावा में हरियाणा सीमा पर चेकिंग की। सरसावा में हरियाणा बार्डर पर उत्तराखंड रोडवेज की बस को रुकवाया गया। सभी सवारियों को उतारकर बस की तलाश ली गई, जिसमें से 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब चंडीगढ़ से उत्तराखंड ले जा रही थी। इसमें परिचालक मीरापुर अफजलगढ़ जनपद बिजनौर निवासी जगदीप सिंह की मिलीभगत सामने आई, जिसे गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखकर मामले से अवगत करा दिया गया है।