मैदानी क्षेत्रो में बाढ़ प्रबंधन के लिए जल निकास योजना बनाई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति दे दी है। जिससे भविष्य में बाढ़ की स्थिति से निपटा जा सके। सीएम ने हरिद्वार जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तीन माह तक बिजली, पानी और ऋण वसूली स्थगित करने की मंजूरी दे दी है।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीने हरिद्वार जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए की गई घोषणाओं को लागू करने की स्वीकृति दे दी। मुख्यमंत्री ने आपदा ग्रसित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों में आगामी तीन माह तक बिजली, जल व राजस्व ऋण की वसूली स्थगित करने और बाढ़ प्रबंधन व जल निकासी योजना बनाने की घोषणा की थी। साथ ही आपदा प्रबंधन मानकों के अनुसार राहत और मुआवजा राशि देने निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सहमति प्रदान कर दी है।