महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti Terrorist Squad) ने दो संदिग्ध आतंकियों की वित्तीय मदद करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी रत्नागिरी जिले का निवासी है। आरोपी को पूछताछ के लिए एटीएस ने पहले भी हिरासत में लिया था लेकिन बाद में छोड़ दिया था। अब जांच के आधार पर आरोपी की संलिप्तता मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि पुणे की कोथरुड पुलिस ने बीती 18 जुलाई को दो संदिग्ध आतंकियों को पुणे से गिरफ्तार किया था। संदिग्ध आतंकियों की पहचान मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान (23 वर्षीय) और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24 वर्षीय) के रूप में हुई है। इन्हें शरण देने के आरोप में पुणे पुलिस ने अब्दुल कादिर दस्तगीर पठान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अब रत्नागिरी से भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है लेकिन अभी तक उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य संदिग्ध को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
हाल ही में एटीएस ने पुणे पुलिस से जांच अपने हाथ में ली है। एटीएस ने कहा है कि संदिग्ध आतंकियों के पास से काला विस्फोटक पाउडर, लैपटॉप, ड्रोन के हिस्से और अरबी में लिखी किताबें बरामद की। संदिग्धों के पास से एक तंबू भी मिला है। माना जा रहा है कि संदिग्ध पुणे के आसपास के जंगलों में रहने के लिए यह तंबू खरीदा गया था। राजस्थान में आतंकवाद के एक मामले में खान और साकी वांछित हैं और एनआईए द्वारा इनकी तलाश की जा रही थी।