देहरादून। प्रदेश में हुए अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र के गांव जौनपुर में निर्माणाधीन मकान का सेटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग
जनपद में पिकअप पर बोल्डर गिरने से चालक की मौत हो गई जबकि उत्तरकाशी जनपद में शिव मंदिर में जल भरने गई महिला व युवती नदी में बह गई। यह घटना करीब 3 बजे की है दोनों की तलाश की जा रही है।
शटरिंग खोलते समय शौचालय के गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल
मंगलौर के जौनपुर गांव में हुआ हादसा
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया
हरिद्वार। हरिद्वार जिले में बड़ा हादसा हो गया है, यहां निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलने गए दो मजदूरों की शौचालय के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई, जबकी तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि जौनपुर गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को रणसुरा गांव निवासी राशिद और उस्मान मकान के लिंटर की शटरिंग खोलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जब वह शटरिंग खोलकर जाने लगे तो वहां पर मौजूद शौचालय के गड्ढे का स्लैप टूट गया और राशिद उसके अंदर जा गिरा, जिसके बाद राशिद को बचाने के लिए उस्मान और एक ग्रामीण भी गड्ढे में कूद गए, लेकिन गड्ढे में बनी गैस के कारण वह दोनों भी बेहोश हो गए।
इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण भी गैस की चपेट में आने लगे। काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण राशिद और उस्मान को नहीं बचाया पाए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि दोनों को बचाने के लिए गड्ढे में गया एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसी के साथ दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शौचालय के गड्ढे में गिरने से दोनों लोगों की मौत हुई है। एक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीनों को बचाने के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल भी गड्ढे में उतरा था। राहत की बात ये है कि वो ठीक है, नहीं तो कॉन्स्टेबल की स्थिति भी खराब हो सकती थी।
पहाड़ी से बोलडर गिरने से एक की मौत
दो गम्भीर घायलों को बड़कोट अस्पताल पहुंचाया
सूबे के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रूद्रप्रयाग। मानसून काल में पहाड़ का सफर जानलेवा साबित हो रहा है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटो में राज्य के छह जिलों मेें भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए लोगों से पहाड़ कर सफर न करने की अपील की गयी है। उधन यमुनाघाटी पर हाइवे पर आज एक बुलेरो वाहन पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से ड्राइवर की मौत हो गयी तथा अन्य दो लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनोत्री हाइवे पर आज सुबह अचानक ओरछा बैंड के पास एक बुलेरो वाहन पर पहाड़ से एक बड़ा बोल्डर और मलवा गिरने से वाहन के परखच्चे उड़ गये। मौके पर पहुंची बचाव व राहत टीम के कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बोल्डर ठीक ड्राइवर की सीट के ऊपर छत पर गिरा था इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी तथा उसके शव को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका जबकि उसमें सवार दो अन्य लोगों को भी गम्भीर चोटें आयी है। जिन्हे इलाज के लिए बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुलेरो बड़कोट से उत्तकाशी की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बीती रात क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। जिसके कारण हादसा आज सुबह हुआ है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते एक महीने से भीषण बारिश का दौर जारी रहने के कारण राज्य के तमाम नेशनल हाइवे सहित तमाम प्रमुख सड़क मार्गाे में नयेकृनये भूस्खलन जोन बन जाने से आये दिन इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैै। बद्रीनाथ और केदारनाथ हाइवे सहित तमाम सड़कों पर भूस्खलन के कारण आवागमन जगहकृजगह बाधित हो रहा है। टिहरी में भूस्खलन के कारण तमाम गांव तबाह हो चुके है तथा लोगों को अपने घर बार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। तथा खेत खलिहानों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है। चार धाम यात्रा भी इन दिनों नाम मात्र की चल रही है।
उधर मौसम विभाग द्वारा आज छह जिलों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण लोगों से पहाड़ की यात्रा में न जाने की अपील की है।
उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा, भागीरथी नदी में बही महिला और युवती
उत्तरकाशी। सीमांत उत्तरकाशी जिले में आज दो बड़े हादसे हो गए। जहां सुबह एक मैक्स वाहन के ऊपर बोल्डर आने से जहां दो लोग घायल और एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर डुंडा के नाकुरी में शिव मंदिर के पास जल भरने गई महिला और युवती भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई।
भागीरथी नदी में महिला और युवती के बहने की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग, एनडीआरएफ समेत एसडीआरएफ की टीम ने खोज व बचाव अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन भागीरथी नदी के तेज बहाव के कारण दोनों का कुछ सुराग नहीं मिल पाया। अभी भी टीम रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है। उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खोज और बचाव अभियान में सहूलियत के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी रोका गया है।
डुंडा एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि सोमवार दोपहर को कुंसी गांव निवासी सोनम पुत्री सोबन सिंह (उम्र 20 वर्ष) और राजेश्वरी पत्नी जगमोहन सिंह (उम्र 30 वर्ष) नाकुरी के शिव मंदिर के पास भागीरथी नदी से गंगाजल भर रही थी। तभी अचानक पैर फिसलने के कारण दोनों नदी के तेज बहाव में बह गईं। उधर, सूचना मिलने पर डुंडा एसडीएम राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खोज-बचाव अभियान के लिए मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना द्वितीय से नदी का पानी भी रुकवाया। इसके अलावा नाकुरी और आसपास के क्षेत्र में एनडीआरएफ समेत एसडीआरएफ और क्यूआरटी नदी में बही महिला और युवती को ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं, चिन्यालीसौड़ में एसडीआरएफ की गोताखोर टीम भी टिहरी झील में सर्च अभियान चल रही है।