उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह चुनावी प्रचार-प्रसार छोड़कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निकले हैं। इसी क्रम में आज सीएम धामी बड़कोट पहुंचे और ग्राउंड जीरो पर यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम धामी ने दोबाटा के पास पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा का फीडबैक लिया।
सीएम धामी ने कहा कि शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा संख्या में यात्री आ गए थे। पिछले साल की अपेक्षा दोगुनी संख्या में यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचे हैं। जिससे यात्रियों को कहीं-कहीं रोकना पड़ रहा है। अब यात्रा धीमी हो गई, सभी यात्री अच्छे से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी श्रद्धालु को धामों में अच्छे से दर्शन हों।
डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीएम धामी को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बारे में बताया कि आज गंगोत्री धाम में 11 हजार और यमुनोत्री धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है। श्रद्धालुओं के लिए जिन स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की गई, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कुछ लोग फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले पाये गये हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जा रही।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में सभी अधिकारी चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारी और एसपी का पूरा सहयोग करें, क्योंकि यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
बड़कोट पहुंचने पर डा. कपिल देव से सीएम धामी का किया भव्य स्वागत
उत्तरकाशी। चारधाम को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है। यात्रा को लेकर सीएम धामी बडकोट पहुंच सीएम धामी ने यात्रियों से फीड बैक लिया। बड़कोट पहुंचने पर भाजपा डा. कपिल देव रावत के नेतृत्व में सीएम धामी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं व यात्रियों से भेंट की।
इस दौरान भाजपा नेता डा. कपिल देव रावत ने नगर पालिका बडकोड की समस्याओं की जानकारी देते हुए सीएम को बताया कि बडकोट नगर पालिका के लिए स्वीकृत पेयजल पंम्पिंग योजना का कार्य लटका हुआ है। कपिल देव रावत ने सीएम धामी को यमुनोत्री धाम की मुख्य समस्याओं से भी अवगत कराया है। इस दौरान सीएम धामी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सीएम ने यात्रियों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और यात्रा से जुड़े अनुभवों को जाना। यात्रियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सीएम धामी ने बडकोट नगर पालिका के लिए स्वीकृत पेयजल पंम्पिंग योजना के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।