सैकड़ों भक्तों ने यात्रा में किया प्रतिभाग
रूद्रपुर। श्री श्याम बाबा खाटू के जन्मोत्सव पर श्री खाटू श्याम सेवा समिति शिवनगर ने गुरूवार को ट्रांजिट कैंप से गल्ला मंडी तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ों बाबा भक्तों ने बाबा की भक्ति में मस्त होकर निशान के साथ प्रतिभाग किया। निशान यात्रा धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ट्रांजिट कैंप थाना के सामने श्री राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई। श्री खाटू श्याम बाबा के शीश स्वरूप को बाबा भक्तों ने सुसज्जित वाहन पर भव्य रूप से सजाकर विराजमान किया था। समाजसेवी भारत भूषण चुघ वा संजय ठुकराल ने पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया और खाटू श्याम बाबा का आर्शीवाद लिया। जिसके साथ साथ कई जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य तथा सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा, बच्चे भजन कीर्तन के साथ श्री खाटू श्याम बाबा जी जयघोष करते जा रहे थे। निशान यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग, झील मोड़, डीडी चैक, अग्रसेन चैक, गांधी पार्क, महाराजा रणजीत सिंह पार्क, मुख्य बाजार, भगत सिंह चैक होते हुए गल्ला मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची। जहां बाबा भक्तों ने निशान यात्रा का जोरदार स्वागत किया। मंदिर में बाबा भक्तों ने केक काटकट श्री खाटू श्याम बाबा जी का जन्मोत्सव जयघोषों के साथ धूमधाम से मनाया। बैंड बाजे तथा डीजे के मधुर धार्मिक संगीत के साथ निशान यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर से रवाना होकर ट्रांजिट कैंप चामुण्डा मंदिर शिवनगर लौटी। जहां निशान यात्रा में शामिल बाबा भक्तों को भंडारा वितरित किया गया। मार्ग में अनेक स्थानों पर बाबा भक्तों द्वारा निशान यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। आयोजन समिति के संयोजक संजीव गुप्ता वा वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने निशान यात्रा में शामिल होने वालों के साथ ही निशान यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने श्री खाटू श्याम बाबा का आर्शीवाद लेकर मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में सहयोग किया। श्री गुप्ता ने बताया कि आज सायं सात बजे से श्री श्याम सेवा समिति, प्रीत विहार द्वारा प्रीत विहार वार्ड 25 में श्री शनि मंदिर के समीप ग्रेटर कैलाश कालोनी में श्री खाटू श्याम बाबा जी का भव्य संकीर्तन दरबार सजाया जाएगा। जिसमे आमंत्रित भजन गायक कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। निशान यात्रा में संजीव गुप्ता, भारत भूषण चुघ, संजय ठुकराल,सुरेंद्र गुप्ता, विकास बंसल,राज कोली शिवकुमार शिव्वु प्रेमपाल गंगवार, कृष्ण पाल गंगवार, वेद प्रकाश मौर्या, रविन्द्र सिंह, हरिओम, मनोज गुप्ता, राजीव गुप्ता, अमित कोशिक, देव सक्सेना, बंटी शर्मा, हर्ष रस्तोगी, योगेश अग्रवाल, जितेंद्र राजपूत, दीपू गुप्ता, हरिओम, अमित कौशिक, सोनू रस्तोगी, राजेन्द्र शर्मा, ठा. भीमसेन, पुरुषोत्तम राजपूत, संदीप पंवार, कपिल सक्सेना, प्रवेश गंगवार, परमसिंह गंगवार, सरिता गुप्ता, रागिनी मिश्रा, सन्नी गुप्ता, विद्या गंगवार, कोमल गुप्ता, गीता गुप्ता बारसोली आदि हजारों बाबा भक्त शामिल रहे।