भाई दूज। दिवाली के ठीक तीन दिन बाद मनाया जाता है भाई दूज का पर्व, इस दिन तिलक लगाने का सबसे अधिक महत्व होता है क्योंकि इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। हर साल यह पर्व दिवाली के दो दिन बाद यानी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर मनाया जाता है।
जानें भाई दूज के लिए तिलक लगाने का शुभ समय और विधि
भाई दूज 2023 तिथि
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल द्वितीया तिथि 14 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 15 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक रहेगी।
तिलक करने की विधि
- किसी भी पूजा-पाठ से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसे में भाई दूज पर सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें।
- उसके बाद तिलक करने से पहले थाली में रोली, अक्षत और गोला और मिठाई रख लें।
- फिर मुहूर्त के अनुसार, भाई का तिलक करें। बाद में भाई को नारियल का गोला भी दें।
- इस दौरान अपने भाई को मनपसंद का भोजन करवाएं।
- वहीं भाई अपनी बहन से आशीर्वाद लें और उन्हें भेंट दें।