देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि कोटद्वार से आनंद विहार तथा आनंद विहार से कोटद्वार को रेल रात्रि सेवा का सुभारंभ हो गया है उन्होंने कोटद्वार वासियों को शुभकामनाएं देते हुए यह बताया की करोना संक्रमण के दौरान बन्द हुई रात्रि रेल सेवा को पुनः संचालन के लिए संसद सत्र में प्रश्न उठाकर मांग की थी और तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोएल से स्वयं मिलकर ज्ञापन सौंपा और कोटद्वार को रात्रि रेल सेवा से जोड़ने का आग्रह किया था और उन्होंने आश्वत किया की कोटद्वार को रात्रि रेल सेवा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने संसदीय सत्र के दौरान शून्य काल में कोटद्वार से दिल्ली के मध्य रात्रि रेल सेवा की उठाई मांग पर संज्ञान लेते हुए कोटद्वार सहित पहाड़ की जनभावनाओं को देखते हुए मेरी मांग को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में कई प्रक्रियाएं होती है जिसमे समय लगना स्वाभाविक है आज पत्र दिया और तत्काल स्वीकृत हुआ यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग को मंत्रालय द्वारा संज्ञान में लिया गया जिसका परिणाम आज आज रेल सेवा शुरू हुई। सांसद तीरथ सिंह रावत ने पिछले संसदीय सत्र में कोटद्वार को देश के प्रमुख नगरों से रेल सेवा से सीधा जोड़ने की मांग उठाई थी। रावत ने कहा कि कोटद्वार से लखनऊ एवं हावड़ा के लिए भी रेल सेवा शुरू होगी जिसके लिए वह प्रयासरत हैं। रावत ने स्पष्ट किया कि गढ़वाल के लगभग 5 लाख लोगों को कोटद्वार आनंद विहार रेल सेवा का लाभ मिलेगा साथ ही लैंसडाउन सैन्य छावनी से आवजाही करने वाले सैनिकों को भी इस रेल सेवा का लाभ मिलेगा। रावत ने अपनी मांग को पूरा करने तथा अपने संसदीय क्षेत्र सहित समस्त गढ़वाल मंडल के निवासियों को यह रेल सेवा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की निवासियों, कोटद्वार निवासियों सहित दिल्ली गाजियाबाद गुरुग्राम आदि महानगरों में रह रहे प्रवासियों ने भी सांसद तीरथ सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया।