एसटीएफ ने किया एक ओर अंतरराष्ट्रीय साइबर घोटाले का पर्दाफाश
यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने एक और अंतरराष्ट्रीय साइबर घोटाले का पर्दाफाश किया है। लगभग 11 करोड़ के घोटाले में एक प्रमुख हवाला ऑपरेटर को फर्जी निवेश वेबसाइट के लिए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केरल में 3000 किलोमीटर से गिरफ्तार किया है। इससे पहले गिरोह के एक अन्य सदस्य को बैंगलूरु से किया जा चुका है गिरफ्तार।
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें अज्ञात व्यक्ति की ओर से मोबाइल नंबर +447878602954 व अन्य नंबरो से वादी मुकदमा को व्हटसप के माध्यम से संपर्क कर स्वंय को लिसा नाम से बताते हुए क्रियेएवेल्थ डॉट कॉम वेबसाईट पर मुयचल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर 1 करोड रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी किए जाने संबंधी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी प्राथमिक विवेचना निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला द्वारा की गई जिनके द्वारा साईबर अपराध न होने पर आईटी एक्ट को हटाया गया जिसके उपरांत मामले की जांच साइबर थाने पर नियुक्त एएसआई सुनील भट्ट के सुपुर्द की गई जिनके द्वारा मुकदमें के मुख्य सरगना महमीद सरीफ निवासी मार्केट रोड बड़ा उडिपि कर्नाटका बैंगलूरु से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखते हुए जांच एएसआई मुकेश चन्द्र के सुपुर्द की गई। अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए टीम गठित की गई जिनके द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नंबर तथा आरोपियों द्वारा प्राप्त धनराशि की जानकारी की तो प्रकाश में आया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से म्यूचुअल फंड में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। मोबाईल नंबर व खातों की जानकारी से आरोपियों का केरल से संबंधित होना पाया गया जिसमें टीम को तलाश के लिए केरल रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से आरोपियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित करते हुए मामले में आरोपी वैश्यक एनीकृष्णन निवासी ओलेसरी हाऊस पल्लथ रोड, कोडुन्गल्लु पुलुट त्रिशूर केरला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता की धनराशि आरोपी के खाते में आई है। आरोपी से डेबिट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, यूएई काआईडी कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल मय सिम बरामद किए गए।