दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार

दिल्ली। राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार खराब है। वर्तमान में दिल्ली की एयर क्वालिटी ( AQI) 624 है, जो खराब श्रेणी में आता है। वहीं रविवार 3 नवंबर 2024 को राजधानी में इस सीजन का अबतक का सबसे अधिक वायु प्रदूषण रहा। बता दें कि दिल्ली देश की सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से एक है। दिल्ली का AQI लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। सर्दियों का मौसम पास आते ही यहां वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। दिल्ली में प्रदूषण के कई मुख्य कारण हैं, जिनमें बढ़ती जनसंख्या, वाहनों का धुआं, पड़ोसी राज्यों में पराली का जलना, इंडस्ट्री का धुआं और जगह-जगह पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण हवा में फैली धूल-मिट्टी है. वहीं जलवायु परिवर्तन के कारण भी दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अभी भी AQI 400 पार बना हुआ है। बता दें कि किसी भी जगह का AQI 0-50 के बीच होता है तो उसे अच्छा माना जाता है। वहीं 51-100 होने पर संतोषजनक और 101-200 के बीच AQI मध्यम माना जाता है, जबकि AQI के 201-300 के बीच पहुंचने पर उसे खराब माना जाता है और 301-400 के बीच बेहद खराब माना जाता है. AQI के 401-500 के बीच पहुंचने पर इसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *