रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में जमकर हुई बर्फबारी इसके चलते धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, गंगोत्री धाम में भी नदी नालों का जल जमने लगा है। केदारनाथ धाम में कई जगहों पर तीन से पांच इंच तक बर्फ जमा हो चुकी है। केदारनाथ में अधिकतम पारा माइनस चार व न्यूनतम पारा माइनस सात तक पहुंच गया है। शीतकाल के लिए 14 नवंबर को धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।