भगवान वासुपूज्य को अर्पित किया 12 किलो का लाडू
देहरादून। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सभी जैन मंदिरो में पूरी विधि विधान के साथ 105 क्षुल्लक समर्पण सागर एवं आर्यिका आनंदमती माता के सानिध्य में भगवान श्री वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं लड्डू समर्पण किया गया। मीडिया संयोजक मधु जैन ने बताया कि मनोहर लाल जैन चिकित्सालय की ओर से जैन भवन पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
इसी श्रृंखला मे श्री जी की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर जी एवं जैन भवन गांधी रोड से प्रारम्भ होकर आढ़त बाजार, तीर्थंकर महावीर चौक, जैन मंदिर झंडा बाजार, अखाड़ा बाजार, सब्जी मंडी मोती बाजार, पल्टन बाजार, घंटाघर, पंचायती मंदिर से डिस्पेंसरी रोड, सरनीमल मंदिर, सर्राफा बाजार, राजा रोड, प्रिंस चौक होते हुए श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन गांधी रोड पहुंची। यात्रा मे तरह तरह की झांकी, ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, सभी धर्म प्रेमी भक्ती मे डूबे हुए भगवान् के जयकारो से सारा वातावरण गुंजायमान रहा। नए स्वरूप में सजे ऐरावत हाथी रथ से रत्न वर्षा की गई। शोभा यात्रा संचालन व्यवस्था जैन मिलन पारस ने किया। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष विनोद जैन, हर्ष जैन, राजीव जैन फोम हाउस, अशोक जैन, सुनील जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, अंकुर जैन, सचिन जैन, संजीव जैन, सुखमाल जैन, मनोज जैन, पूनम जैन, संगीता जैन, सरिता जैन, ममलेश जैन आदि मौजूद रहे।