घर में घुसकर फायर करने वाले तीन आरोपी दबोचे……

पुरानी रंजिश में जान से मारने की नीयत से चलाई थी आरोपियों ने गोली

हरिद्वार। सिडकुल निवासी युवक पर घर में घुसकर फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी सिडकुल में अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं। मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले विपिन कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर मोहित उर्फ अभिषेक निवासी ग्राम गाधारोना मंगलौर हाल किरायेदार पवन का मकान रामनगर कालोनी सिडकुल, विशाल कुमार उर्फ फुकरा निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार कुंवरपाली का मकान रामधाम कॉलोनी, हर्ष कुमार उर्फ भाटी निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी व देवराज पर घर मे घुसकर तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में विपिन ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मोहित ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी की थी। जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। तभी से मोहित उससे रंजिश रखता है और रंजिश के चलते ही जान से मारने की नीयत से साथीयों के साथ मिलकर उस पर गोली चलायी है। हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों मोहित उर्फ अभिषेक, विशाल कुमार उर्फ फुकरा व हर्ष कुमार उर्फ भाटी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा आरोपी देवराज फरार हो गया। सिडकुल थाना प्रभारी नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि चारों आरोपी आसपास रहते हैं और आपस में अच्छी दोस्ती है। मोहित ने एक वर्ष पूर्व हुई घटना के बारे में दोस्तों को बताया और सबने मिलकर विपिन को सबक सिखाने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक विशाल उर्फ फुकरा बिजनौर से तमंचा लेकर आया और चारों ने विपिन के घर पहुंचकर जान से मारने की नीयत से उस पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल बाल बच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि विशाल उर्फ फुकरा मोबाइल लूट में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसएसआई सुधांशु कौशिक, एएसआई संजय चौहान, हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल गजेंद्र, दीपक दानू व संदीप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *