डेंगू के लार्वा को नष्ट करने को चलाएं अभियान: सोनिका

यूके न्यूज़ एजेंसी

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में डेंगू रोग के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सरकारी एवं टैंकों के आस-पास बरसात का पानी ठहरने एवं टूटे नलों तथा टैंकों से पानी का रिसाव एक जगह पर एकत्र होने से डेंगू के मच्छर पनपने की सम्भावना के दृष्टिगत समस्त अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान देहरादून एवं समस्त अधिशासी अभियन्ता उत्तराखंड जल निगम को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से व्यक्तिगत रूचि लेते हुए समस्त सरकारी नलकूपों एवं टैंकों के आस-पास ठहरे पानी को नियमित रूप से सफाई कर उचित कार्यवाही से आईडीसीपी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी को साक्ष्य फोटो सहित ई-मेल पर प्रतिदिन शाम 6 बजे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर श्रमआयुक्त देहरादून को निर्देशित किया है कि शहर में हो रहे निर्माण कार्यों के स्थलों पर निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार/ फर्म को निर्देशित करें कि वह आस-पास डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिये अपने स्तर प्रभावी कार्यवाही करें तथा जिन स्थानों पर मजदूर निवास कर रहे है वहां पर भी फॉगिंग इत्यादि करवाये जाने के लिए अपने स्तर से कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में अवस्थित समस्त ब्लड बैंक के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि रक्त केन्द्र में सूचना पट्ट लगाना सुनिश्चित कर लें जिसमें रकत की उपलब्धता विशेषतया प्लेलेट्स का विवरण स्पष्ट हो। रक्त केन्द्र हर 8 घंटे में ई रक्त कोष पोर्टल को अपडेट करना सुनिश्चित करें। साथ ही लगाये गये कैम्पो एवं लगाये जाने वाले कॅम्पों की पूर्ण सूचनायें एवं विवरण, ब्लड बैंक की प्रोटोकॉल की सूचना भी साथ में लेकर आना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *