यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने पैट्रोलपम्प के कर्मचारी के साथ सी0एन0जी भरवाने को लेकर हुये झगड़े में जान से मारने की नियत से हमला करने वाले एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस घटना मे शामिल दोनो लग्जरी कार बरामद कर सीज कर दी है। थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी कुलवेन्द्र पुत्र दीपचन्द नि0 खेडा शिकोहपुर भगवानपुर हरिद्वार ने थाना प्रेमनगर पर तहरीर देकर बताय कि मै केरीगाँव स्थित श्री कृष्णा फिलिगं स्टेशन पैट्रोल पम्प में सेल्समेन हु, कल मेरी रात्रि डयूटी थी और रात मे करीब एक बजे मे एक वाहन मे सीएनजी डाल रहा था तो एक गाड़ी आई चालक लगातार हार्न बजा रहा था तो मैने उसे कहा की लगातार हार्न न बजाये पहले मै इस गाड़ी मे सीएनजी भरवा दू तो मै आपकी गाड़ी मे सीएनजी डाल दूंगा। तब वह चला गया और थोडी देर के बाद वह दस बारह लोगो को साथ लेकर आया और मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी इन लोगो ने हमारे पैट्रेल पर रखे स्टेड पीलर जो की लोहे का है। उससे हमला कर दिया तहरीर के आधार पर तत्काल संबंधित धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तो की तलाश शुरू की आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गयी जिसमे मौके पर वाहन सं0 यूके 07 एफडी 1000 थार व यूके 07 एफएल1333 ब्रेज़ा से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा वादिबके साथ मारपीट मैं शामिल पाए गए सर्विलांस की मदत से अभियुक्त सूर्यप्रताप उर्फ प्रिंस पुत्र रविन्द्र सिंह तथा सागर पुत्र चन्द्र मेहता को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभियुक्त से जानकारी हुई मुख्य अभियुक्त दीपक ने वादी के साथ झगड़ा किया था पुलिस ने एक टीम रवाना कर मुख्य अभियुक्त दीपक पुत्र यशपाल सिंह नि0 आर्यपुरी मोहल्ला कैराना शामली उ0प्र0 से गिरफ्तार कर लिया एवम दोनों लग्ज़री गाड़ियां भी पुलिस बरामद कर ली है पूछताछ मैं अभियुक्त दीपक ने बताया कि रात्रि करीब 00.40 बजे प्रेम नगर स्थित कृष्णा पैट्रोल पम्प पर हम सी0एन0जी भरवाने गये तो पैट्रोल पम्प पर सी0एन0जी भरने वाले कर्मचारी से सी0एन0जी भरने को लेकर विवाद हो गया , जिसपर मेरे व मेरे साथियों ने आकर पैट्रोल पम्प सेल्समैन पर जान से मारने की नियत से वहां पर रखे लोहे/स्टील की बैरिकेटिगं से वादी पर हमला कर दिया । भीड इकट्ठा होती देख हम वहां से दोनो वाहनों मे बैठकर भाग गये।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तो को जेल भेज दिया फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार अभिगणों का विवरण
1-दीपक पुत्र यशपाल सिंह नि0 आर्यपुरी मोहल्ला कैराना शामली उ0प्र0।
बरामदगी का विवरण
घटना में प्रयुक्त UK07FD 1000 THAR , UK07FL 1333 BREZZA
पुलिस टीम
1-पीडी भट्ट थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2-उ0नि0 दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी झाझरा
3-उ0नि0 जगमोहन सिंह थाना प्रेमनगर
4-अ0उ0नि0 गजेन्द्र सिंह
5-हेड कां0 285 महेंद्र
6-कां0 नितिन
7-कां0 चालक जी0एस0 सैनी
8- का0 किरण एस0ओ0 जी0