देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देहरादून पहुंचे, जहां पर CM धामी और अन्य बड़े नेताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया। एयरपोर्ट से वे सीधे LBSNAA के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने भारतीय लोक सेवा (IPS) ट्रेनी से संवाद किया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत और अन्य गणमान्य लोगों ने भी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गृहमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर बुधवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लीट रिहर्सल भी किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।